logo

झारखंड की महिलाओं को 2500 रुपये मिलना शुरू, CM हेमंत सोरेन ने कहा- जनता से किया वादा पूरा कर रहा हूं 

hemantnew6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम आज रांची के नामकुम में आयोजित होने वाला था। इसमें झारखंड की महिलाओं को 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाती। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 1 जनवरी तक सारे सरकार कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। 28 दिसंबर को नामकुम में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में सामूहिक रूप से राशि ट्रांसफर करने वाले थे। लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि 26 दिसंबर से ही भेजी जाने लगी है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन के कारण मंईयां सम्मान का आज का कार्यक्रम टाल दिया गया है पर मैंने जो वादा अपने राज्य की महान जनता से किया था उसे पूरा कर रहा हूं।  कहा कि हर मंईयां के खाते में हर माह 2500 रुपये यानी साल के पूरे 30,000 रुपये हमेशा मिलेंगे। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Mainiyan Samman Yojana Chief Minister Hemant Soren